फ़्रांस सरकार ने दिया नागरिकों को गलती करने का हक़|

फ़्रांस की संसद ने लोगो को गलती करने का अधिकार देने वाले कानून को पास कर दिया है |

इन शर्तो पर मिलेगी रियायत :

अगर यह पहली गलती है तो ,

अगर गलती करते वक़्त नियत बुरी नहीं थी तो ,

और नियत बुरी थी यह सिद्ध करने का काम प्रशासन को करना होगा |

इसके तहत कम्पानियो को यह भी आधिकार होगा की वे सरकार को कह सके की उनके खातो और राजस्व वगरह की जाच करे ताकि उन्हे पता चल सके अगर वे किसी कानून का उल्लंघन तो नहीं कर रहे|

इस उदाहरण से समझे :

अगर कोई करदाता अंजाने मे टैक्स की घोषणा मे गलती कर जाता है तो उसे दंडित नहीं किया जाएगा और अगर उसे अपनी गलती का एहसास हो जाता है तो पेनाल्टी को भी घटा दिया जाएगा |

क्यू लाया गया : यह फ़्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मेक्रोन के चुनाव सुधार एजेंडा का हिस्सा है | अपने चुनाव अभियान मे उन्होने कहा था की अगर किसी व्यक्ति द्वारा साफ नियत से गलती की जाती है तो उसे गलती का अधिकार होना चाहिए| अगर उसकी नियत बूरी है तो इसी प्रशासन को साबित करना होगा |