स्वदेशी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सारस पीटी1एन की पहली उड़ान सफल |

किसने बनाया : वैज्ञानिक एवं ओढ्योगीक अनुसंधान परिषद (CSIR) की नेशनल ऐरोनौटिक्स लैबोरेटरी
कितनी सीटे : 14
सारस को नागरिक विमान सेवाओ के लिए इस्तेमाल किया जा सके इससे पहले इसे 20 उड़ाने और भरनी होगी |
1990 मे भारत और रूस की संयुक्त साझेदारी से यह योजना शुरू हुई थी |सोवियट संघ के विघटन के बाद नेशनल ऐरोनौटिक्स लैबोरेटरी ने इसे अपने दम पर ही आगे बढ़ाया |
सारस ने पहली उड़ान मई 2004 मे भरी थी |
2009 मे इसमे आज लग गयी थी जिससे सरकार ने इस प्रोजेक्ट पर काम बंद कर दिया है |
2017 मे इस पर फिर काम शुरू किया गया और अब इसका अपग्रेडेड वर्शन पीटी1एन बनाया गया है |