राजस्थान की ग्राम पंचायतों को राष्ट्रिय पुरस्कार देंगे प्रधानमंत्री मोदी |

गावों के विकास, डीजीटलिकरण  और  नवाचार मे प्रदेश मे सबसे बेहतर कार्य करने वाली एक पंचायत समिति और 5 ग्राम पंचायतो को राष्ट्रिय स्तर पर पंडित दीनदायल उपध्याय पंचायत समिति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा | यह सम्मान इन पंचायतों के सरपंच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो से 24 अप्रैल को दिया जाएगा | 24 अप्रैल को राष्ट्रिय पंचायत दिवस पर मध्य प्रदेश के जबलपुर मे राष्ट्रिय कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमे यह पुरस्कार दिये जाएंगे |

 प्रदेश की चुरू पंचायत समिति के साथ साथ

  • घूघरू ग्राम पंचायत (चुरू )

  • तलकड़ा ग्राम पंचायत (हनुमानगढ़ )

  • कुंडा ग्राम पंचायत (जैसलमर )

  • मंदई ग्राम पंचायत (जैसलमर )

  • खरिया नीव ग्राम पंचायत (पाली )

इन सबको पुरस्कारित किया जाएगा |

साथ ही इस दिन राज्य स्तर पर 21 पंचायत समितियों और 99 ग्राम पंचायतो का भी सम्मान किया जाएगा |

प्रदेश मे कुल 9891 ग्राम पंचायते है |