पीएम मोदी अबू धाबी के पहले हिन्दू मंदिर की नींव रख सकते हैं |

 9 से 12 फरवरी तक  तीन देशों (फिलिस्तीन, यूएई और ओमान)  की चार दिवसीय विदेश यात्रा पर पीएम मोदी रवाना होंगे । इस दौरान वह यूएई में हिंदू मंदिर का विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा  उद्घाटन करेंगे।

2015 में पीएम मोदी की दुबई यात्रा के दौरान युऐइ की सरकार ने मंदिर के लिए 20,000 वर्ग मीटर की जमीन देने का वादा किया था |मंदिर से सम्बंधित बाकी सारे कार्य वहां के भारतवंशी युऐइ की सरकार के साथ बातचीत करके आगे बढ़ाएंगे |

इन्ही यात्राओं के दौरान पीएम मोदी भारत के पहले प्रधानमन्त्री होंगें जो फिलिस्तीन  जायेंगे |