राजस्थान का पहला आल वीमेन स्टेशन |

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा मैं सार्थक कदम उठाया गया हैं | जयपुर के पास बने गांधीनगर स्टेशन को भारत का दूसरा और राजस्थान का पहला आल -वुमन रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है इसके लिए महिला रेलकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है |

यह सारी जिम्मेदारियां महिलाये संभालेगी |

स्टेशन सुपरितेंदेंट से लेकर पॉइंटमेन आर पी एफ इंस्पेक्टर यहाँ तक की टिकट चेकिंग स्टाफ सब महिलाये होंगी | नीलम जाटव को गांधीनगर का पहला स्टेशन सुपरीतेंदेंट बनाया गया है | गौरतलब है की नीलम मार्च 2015 में जयपुर मंडल की पहली महिला स्टेशन मास्टर बनी थी |