RBS बैंक ने रोबोट को प्रोबेशन पर रखा |

यह खबर पढ के चोकिएगा नहीं , ब्रिटेन के RBS बैंक ने कोरा नाम की डिजिटल ह्यूमन टेल्लर को प्रोबेशन  पर रख  लिया है |कोरा  एक रोबोट  है  जो  बैंक मे आने वाले ग्राहको के  मूलभूत सवालो  जवाब देगी |  कोरा एक  इंसान की तरह द्विपक्षीय  संवाद करने मे सक्षम है | अभी कोरा लोगो के लोन से जुड़े या कार्ड खोने की स्थिति मे क्या  जाये आदि सवालो के जवाब देंगी | अगर यह प्रोबेशन पास कर लेती है तो इन्हे NATwest के ग्राहको के लिए उपयोग किया जाएगा |

यह होंगे कोरा के फायदे|

कोरा के आने की वजह से उनके मानव साथियो को इतना समय मिल पाएगा की वो अब जटिल  समस्यों को सुलझा सके |ग्राहको को 24 घंटे सुविधा  मिल पाएगी और इंतज़ार का समय कम हो जाएगा |