जल्द खुले मे शोच से मुक्त होगा राजस्थान |

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेंद्र राठोड ने कहा की इस साल के आखिर तक प्रदेश के सारे जिले ओ डी एफ़ (Open Defecation Free) यानि की खुले मे शोच से मुक्त हो जाएंगे|

वर्तमान स्थिति:

82.10 लाख शोचालय विहीन परिवारों मे से 76.32 लाख यानि की 95.30 % परिवारों की और से शोचालय का निर्माण किया जा चुका है |

राज्य की कुल 9891 ग्राम पंचायतों मे से 8513 यानि की 86.07% ग्राम पंचायते खुले मे शोच से मुक्त हो चुकी है |

यह हो गए है खुले मे शोच मुक्त :

  • बीकानेर
  • अजमेर
  • चुरू
  • पाली
  • झुंझुंनु
  • चित्तोडगढ़
  • गंगानगर
  • हनुमानगढ़
  • जैसलमेर
  • नागौर
  • सीकर
  • सवाई माधोपुर
  • डुंगरपुर
  • प्रतापगढ़
  • बाराँ
  • जयपुर
  • झालावाड़
  • राजसमंद
  • बूंदी सिरोही
  • धोलपुर