केरल मोडल पर हो सकती है राजस्थान के किसानो की कर्ज़ माफी |

जलसंसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप की अध्यक्षता वाली कमेटी ने केरल मोडल का अध्ययन कर लोटे दल की सिफ़ारिशों के आधार पर सदस्यो से इस मोडल को अपनाने पर सुझाव मांगे है |

क्या है केरल मॉडल :

केरल के किसान को कर्ज़ माफी के लिए एक आयोग के सामने उपस्थित होना पड़ता है |

किसान के कर्ज़ की हालत और फसल-मौसम आदि के आधार पर  कर्ज़ माफ किए जाते है |

राजस्थान के 50 लाख किसानो का करीब 27 हज़ार करोड़ रूपय का कर्ज़ है |