उज्ज्वला योजना मे राजस्थान टॉप 5 मे

योजना में राजस्थान को 3.18 करोड़ का फ़ंड दिया गया है 3.5 साल मे |
केंद्र की और से कुल मिलकर 121 करोड़ का फ़ंड देशभर मे राज्यो दिया जाना था |

यह है टॉप 5 राज्य जिनहे फ़ंड मिला :

क्या है यह योजना :

  • केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे के पांच करोड़ परिवारों को घरेलू गैस कनैक्शन जारी करने का लक्ष्य तय किया हैं।
  • वर्ष 2016 में एक मई से शुरु की गई इस योजना के तहत बी.पी.एल. परिवार की व्यस्क महिला के नाम से कनैक्शन जारी किया जाता है।
  • फिलहाल सरकार उन राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों पर ध्यान दे रही है जहां एल.पी.जी. कनैक्शनों की संख्या 61 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से कम है।
  • इस योजना में अब तक जारी सभी गैस कनैक्शन आधार और बैंक खातों से जुड़े है।