कहा : जैसलमेर के डेजर्ट नेशनल पार्क
किसके प्रयास : राज्य वन विभाग एवं वाइल्डलाइफ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया (WII) के साझा प्रयास
चिंता क्यों : पूरे विश्व में गोडावण की संख्या 150 से भी कम है |
राजस्थान में मुख्या तया डेजर्ट नेशनल पार्क ही इनका आश्रय स्थल है परन्तु इसके आसपास रहने वाले लोगो के भूमि अधिकार व फसल आदि के कारन मात्र 5% क्षेत्र को ही वन विभाग नियंत्रित करता है शेष राजस्व व् निजी भूमि है |
भारत में राजस्थान के अलावा यह पंजाब, गुजरात, हरयाणा, उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , कर्नाटक, तमिल नाडू छत्तीसगढ़, उदिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र आदि में भी पाए जाते है |
राजस्थान सरकार ने 5 जून २०१३ को प्रोजेक्ट ग्रेट इंडियन बस्टर्ड शुरू किया था, इनके कैप्टिव ब्रीडिंग व इन ब्रीडिंग एरिया को पहचान कर तार बंदी आदि करवानी के लिए |