कौन : श्री सुधाकर चतुर्वेदी
क्यों चर्चा में : ऐसा माना जाता है की वे 122 साल के सबसे वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी थे |
श्री चतुर्वेदी ने कई वक्तव्यों में इस बात का भी जिक्र किया की वे जलियांवाला बाघ हत्याकांड के प्रत्यक्षदर्शी थे |
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्हें 13 वर्ष जेल में भी गुजरने पड़े | ऐसा माना जाता है की वे महात्मा गाँधी के स्टेनोग्राफर भी रहे |
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार :
-
उन्हें गांधी जी के डाकिया के रूप में जाना जाता था, क्योंकि गांधी जी द्वारा वायसराय या गवर्नर -जनरल को संबोधित पत्र उनके द्वारा ही पहुचाये जाते थे
-
उन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा पुराने मैसूर राज्य में मंत्री पद की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
-
उन्होंने राज्य के एकीकरण के लिए भी अभियान चलाया।