निबंध की तैयारी कैसे करे ?


images (1)

निबंध सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का ऐसा विषय है जिसके लिए वैसे तो अलग से कुछ भी पढ़ने की जरुरत नहीं होती, लेकिन सही तैयारी के अभाव में बहुत से परीक्षार्थी  अपेक्षित प्रदर्शन न कर पिछड़ जाते है | इसका प्रमुख कारण सही मार्गदर्शन का अभाव है | Prepare N Evaluate के माध्यम से हम संघ लोक सेवा आयोग की अपेक्षाओं के अनुरूप निबंध लिखने की तकनीक पर कार्य करने की कोशिश करेंगे जिससे आप एक संतुलित और व्यवहारिक निबंध लिखकर अच्छे अंक प्राप्त कर सके |

आपकी सुविधा के लिए हम यहाँ निबंध लेखन के कुछ मुख्य बिन्दुओ को उद्धृत करना चाहेंगे :

उम्मीदवार की

  • विषयवस्तु की पकड़,
  • चुने गये विषय के साथ उसकी प्रासंगिकता
  • रचनात्मक तरीके से सोचने की उसकी योग्यता और
  • विचारों को संक्षेप में, युक्तिसंगत और प्रभावी तरीके से प्रस्तुत करने की तरफ परीक्षक विशेष ध्यान देंगे।

इन सबको अगर समग्रता से देखे तो आप पायेगे की आयोग निबंध में एक वैचारिक गहराई एवं सूक्ष्म चिंतन चाहता है। परीक्षा के 3 घंटो में इन सारे मापदंडो को ध्यान में रखते हुए 2 निबंध लिखना अपने आप में बहुत बड़ी कला है | और इस कला में बिना अभ्यास के कोई भी पारंगत नहीं हो सकता | आपको अभ्यास करवाने के लिए हम Prepare N Evaluate पर हर शनिवार निबंध का एक विषय अपलोड करेंगे | आप उसपे अपना निबंध हमारे कमेंट बॉक्स में लिखकर या लिखे हुए निबंध का फोटो खीच कर डाल सकते है | हमारे एक्सपर्ट उसपर अपनी राय देकर आपको इस मुख्य परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक दिलाने में सहयोग करेंगे | यह सेवा निशुल्क होगी |