लाग – बाग (Lag-Bag)

लाग – बाग (Lag-Bag)

लाग-बाग राजस्थान में जागीरदारी प्रथा में कृषक 29 प्रकार के लागबाग या उपकर जागीरदारों को देता था। जिनमें चार भूमि व पशुधन पर आधारित, तीन अनिवार्य या जबरन श्रम से सम्बद्ध तथा शेष 22 सामाजिक शोषण पर आधारित थे। माताजी की भेंट, बाई जी का हाथ, चँवरी लाग, तलवार बँधाई इत्यादि। इन लाग बाग के कारण ही बिजौलिया कृषक आन्दोलन, बेगूँ (चित्तौड़) कृषक आन्दोलन मारवाड़ कृषक आन्दोलन एवं अलवर कृषक आन्दोलन हुए।