यह थी बीसीसीआई की राजस्थान क्रिकेट एसोशिएशन से शर्ते ,जिन्हे मानने पर आईपीएल राजस्थान मे हो पाएगा |

राजस्थान मे हो सकेंगे आईपीएल के मैच |
बीसीसीआई द्वारा रखी गयी सभी 6 शर्ते आरसीए ने पूरी कर ली है |
इस सम्बंध मे अंडरटेकिंग आरसीए के अध्यक्ष सी पी जोशी और और सचिव आर एस नंदू ने हाईकोर्ट मे दी |
इसके बाद हाईकोर्ट ने आदेश दिया की अब आरसीए का सस्पेंशन स्वत ही खत्म हो जाएगा |
बीसीसीआई के पास अंडरटेकिंग पहुचते ही वह भी आरसीए के सस्पेंशन खत्म करने की ओपचारिकताए पूरी कर देगा |

यह थी 6 शर्ते :

1 ललित मोदी आरसीए या उससे संबंद्ध किसी भी यूनिट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े नहीं होने चाहिए |
2 आरसीए को अपने और अपने से संबंद्ध किसी भी यूनिट से ललित मोदी का टेर्मिनेशन सुनिश्चित करना होगा |
3 आरसीए को उस यूनिट को डीअफिलियेट करना होगा जिससे ललित मोदी किसी भी रूप मे जुड़े हो |
4 आरसीए या इससे संबंद्ध कोई केस बीसीसीआई पर दायर नहीं है और अगर है तो उसे वापस लेना होगा |
5 आरसीए को जनरल बॉडी मे इन सभी शर्तो को अमल मे लाने का रेसोल्यूशन पास करना होगा |
6 जनरल बॉडी मे पास होने के बाद आरसीए को एक अंडरटेकिंग देनी होगी की उपरोक्त किसी भी शर्त का उल्लंघन करने पर सस्पेंशन पुनः लागू हो जाएगा |