मुकुंदपूरा मे गिरे उल्का पिंड से खुल सकेंगे जीवन के रहस्य |

राजस्थान के जयपुर जिले के सदिया के मुकुंदपूरा गाँव मे पिछले साल 6 जून को एक उल्का पिंड गिरा था |   Geological Survey of India के वेज्ञानिको  ने उसके प्राथमिक  जांच मे पाया की यह उल्का पिंड एक कार्बोनेऔस उल्का पिंड है और इसमे मूल भूत तरीके से कैल्सियम आइरन आदि है जो की सूर्य के अस्तित्व मे आने से पहले के है | इसलिए उनका मानना है की इस  उल्का पिंड की गहन जांच से जीवन के रहस्य खुल सकेंगे  |