मीराबाई – एक परिचय

मीराबाई – एक परिचय

  • मीराबाई भक्ति आन्दोलन के प्रमुख संतों में थी।
  • इनका जन्म 1499 ई- में मेड़ता के रत्नसिंह राठौड़ के यहाँ हुआ था।
  • उदयपुर के राणा सांगा के ज्येष्ठ पुत्र भोजराज से इनका विवाह हुआ था। भोजराज के मृत्यु के कारण ये अल्पायु में ही विधवा हो गई थीं।
  • बाल्यकाल से ही कृष्ण भक्त होने के कारण ये कृष्ण भक्ति में लीन हो गई।
  • भगवान को पति मानने और पतिव्रता स्त्रियों की तरह उनकी अराधना करने की वजह से इन्हें सूफी संतों के समान माना जाता है।
  • इनकी तुलना प्रसिद्ध सूफी संत रबिया से की जाती है।