नेपाल में लचर राजनयिक प्रबंधन |

  • 1816 की सगोली संधि के पश्चात अवध और मिथिला का छोटा सा हिस्सा नेपाल के साथ मिल गया जिससे मधेश कहते है
  • आनुपातिक प्रतिनिधत्व का मुद्दा मधेशीयों के बीच असंतोष का प्रमुख कारण है|
  • नेपाल के नए सविधान के अनुसार तराई मधेश के 20 दक्षिणी जिलो में सिर्फ 8 जिलो को एक मधेशी राज्य में शामिल किया गया है | बाकी 12 जिलो को पांच अन्य राज्यों में शामिल किया गया है, जिसमे पहाड़ी लोगो का बहुमत है|
  • भारत पर आर्थिक नाकेबंदी का आरोप शायद इस लिए लगाया जा रहा है, क्यूंकि तराई के लोग अपने हितो के रक्षक के रूप में
    भारत की तरफ देखते है |
  • राजनयिक समझदारी की आवश्यकता है, क्यूंकि घरेलु जनभावना का बिलकुल दृवीकरणः हो रहा है | भारत की जरा सी चुक चीन
    को एक अवसर देगा |