देश का पहला सरकारी विभाग जो होगा पेपर लेस

डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए  डाक विभाग ने भी महत्वपूर्ण कदम  उठाए है |

इसके अंतर्गत विभाग के आंतरिक कार्य , अवकाश , समस्याओ का समाधान सब ऑनलाइन तरीके से ही हो जाएगा |

इससे ना केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि विभाग लगभग पेपर लेस हो जाएगा |

अब उपभोक्ता भी  घर बैठे ही काफी सारी सुविधाओ का लाभ ले सकेंगे |

कॉनेक्टीविटी की समस्या का भी समाधान :

यह सर्वर ऑफलाइन मोड़ मे भी काम कर पाएगा इसलिए इंटरनेट कॉनेक्टीविटी नहीं होने पर भी काम काज नहीं रुकेगा |

राजस्थान का पहला डिजिटल कार्यालय जयपुर जंक्शन पर बूकिंग काउंटर होगा |

स्रोत : राजस्थान पत्रिका