मकराना मार्बल ग्लोबल हेरिटेज मे शामिल

इंटरनेशनल यूनियन ऑफ़ जियोलोजिकल साइंसेज (IUGS) ने माना ।

ग्लोबल हेरिटेज स्टोन रिसोर्सेज के भारतीय शोध दल के प्रस्ताव को मानते हुए IUGS की एक्सेकुतिवे कमिटी ने माना ।

यह है इस पत्थर की विशेषता :

मूल चुना पत्थर के कायन्तरण से बनता है ।

लोकप्रिय रूप मे संगमरमर भी कहा जाता है ।

संगमरमर की उत्कृस्थ श्रेणी मे से एक माना जाता है ।