
राज्य की 817 छात्राओ को मिलेगा |
उद्देश्य: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए
क्या होगा : राज्य सरकार अब कक्षा 8वीं से 12वीं तक बोर्ड कक्षाओं में अध्ययन करने वाली बालिकाओं को जिला स्तर पर प्रथम आने पर पद्माक्षी पुरस्कार प्रदान करेगी ।
पात्रता: सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, एसबीसी, बीपीएल तथा दिव्यांग वर्ग की ऐसी बालिकाओं को जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 8,10 एवं 12 वीं की परीक्षाओं में प्रत्येक जिले में प्रथम रही हो।
पुरस्कार के रूप में
8वीं की छात्रा को 40 हजार,
दसवीं की छात्रा को 75 हजार,
12वीं की छात्रा को एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
12वीं के लिए प्रत्येक संवर्ग को दिया जाना वाला पुरस्कार में कला, वाणिज्य, विज्ञान संकाय में से अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्रा का चयन किया जाएगा।
इसमें सभी विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन करना आवश्यक है।
इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड व पद्माक्षी पुरस्कार मे यह है फर्क :
पूर्व में इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड 7 संवर्गों की ऐसी बालिकाएं जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में जिले में प्रथम रही हों, को दिया जाता था। पद्माक्षी पुरस्कार में 8वीं कैटेगरी बीपीएल को जोड़ा गया है। वहीं इन 8 संवर्गों में 8वीं बोर्ड परीक्षा में जिला टॉपर छात्राओं को भी यह पुरस्कार दिया जाएगा।
Visits: 413
Padmakshi Award would be given only to reserved category for class 8th topper or general will also get it .please send the merit list for Ajmer District 8th topper .
12वी कक्षा मे विज्ञान वाणिज्य व कला तीनों वर्ग मे जिला स्तर पर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को पद्माक्षी(इंदिरा प्रियदर्शिनी)पुरस्कार मिलना चाहिए। तीनों वर्गों मे से किसी एक का चयन उचित नहीं।